नीमकाथाना@कोरोना महामारी से बचाव के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में ग्रामीणों द्वारा पुलिस का सहयोग लेकर सीमावर्ती क्षेत्रों में पहरा दे रहे है। जिसको लेकर नयाबास गाँव मे तीन दिनों से सूरपुरा रोड़ जिसका रास्ता झुंझुनूं जिले में जाता है वहीं गाडा वाली रोड़ को गाँव के युवाओं ने मिलकर बन्द किया ओर सुबह से शाम तक चोकसी करते है।
जिसमे काली मीणा, लोकेश जेफ़, राजीव मीणा, नरेश फौजी, राजकुमार, नरेन्द्र, नागेश, महेश दिल्ली पुलिस, लविश जेफ बैंक मैनेजर जो छुट्टी के समय अपना टाइम देते है। वहीं लाका में नवयुवक मण्डल की तरफ से गांव में कोरोना वायरस को ध्यान में रखते हुए गांव मे रात्रि गश्त व पहरा दे रहे हैं तथा सभी को लाॅकडाउन के दौरान अपने अपने घरो मे रहने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।नवयुवक मण्डल के अध्यक्ष राजेश कुमार गुर्जर, दीपक मीणा, सचिन मीणा व नवयुवक मण्डल के सभी सदस्य मिलकर गांव के इस कार्य में अपना अपना योगदान दे रहे हैं।