नीमकाथाना@बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय कार्यालय एवं शाखाओं के समस्त स्टाफ सदस्यों के आर्थिक सहयोग द्वारा क्षेत्रीय प्रबंधक महावीर प्रसाद शर्मां के नेतृत्व में कोविड 19 महामारी में उपखंड अधिकारी साधुराम जाट, तहसीलदार बृजेश अग्रवाल की उपस्थिति में खाद्य सामग्री के 200 किट भेंट किए गए।
वहीं सुरक्षा का रहे पुलिसकर्मियों के लिए एएसपी दिनेश अग्रवाल को 1000 मास्क भेंट किए। वहीं मावंडा में महाराष्ट्र नव निर्माण कामगार संगठन यूनिट दिल्ली के सदस्य विजय कुमार महरानियां सहित अन्य सदस्य द्वारा जरूरतमंदों के लिए 62 किट वितरित किए। दूसरी ओर जोडली में अम्बेडकर युवा संगठन द्वारा कोरोना प्रभावित जरूरतमंद को राहत सामग्री दी एवं राजकिय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय जोड़ली के स्टाप ने कोरोना प्रभावित जरूरतमंद 27 परिवारों को 7100 रुपये के सहयोग से राहत सामग्री उपलब्ध करवाई।बैंक कर्मियों ने जरूरतमंद लोगों की सहायता के लिए 200 किट खाद्य सामग्री के दिए
April 22, 2020