नीमकाथान@क्षेत्र में कोरोना महामारी संक्रमण को देखते हुए पिछले कई दिनों से लॉक डाउन है। जिसको लेकर बेजुबान प्राणी के भूखे रहने की नौबत आ गई है उसी को देखते हुए अनेक लोग बेजुबान प्राणी के लिए भोजन की व्यवस्था करते नजर आए।
इसी तरह शिवशक्ति महिला मंडल द्वारा बेजुबान प्राणियों एवं गाय पक्षी आदि के लिए खाद्य सामग्री हेतु नगर पालिका में दस हजार रुपए दान किए गए। इस दौरान सामाजिक रूप से कार्य करने वाली सरोज दाल मिल, नगर पालिका अध्यक्ष सरिता दीवान, ललिता, शशि अग्रवाल, अनीता, सुनीता मेंगोतिया, प्रेम चौधरी, उषा, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष सुमित्रा मैंगोतिया, सविता दीवान, किरण दीवान, मीना, मुस्कान सहित अनेक महिला कार्यकर्ता मौजूद रहीं।बेजुबानों की सहायता के लिए आगे आया शिवशक्ति महिला मंडल
April 09, 2020