राष्ट्रीय पंचायतराज दिवस पर सभी कार्मिकों ने 1151 किट खाद्य सामग्री के वितरित किए

Jkpublisher
नीमकाथाना@कोविड-19 महामारी के तहत लोग डाउन के दौरान जरूरतमंद परिवारों को खाद्य सामग्री उपलब्ध करवाने हेतु 24 अप्रैल 2020 को राष्ट्रीय पंचायत राज दिवस के उपलक्ष पर पंचायत समिति नीमकाथाना के सभी सरपंचों ग्राम, विकास अधिकारियों, पंचायत प्रसार अधिकारियों, लेखा, तकनीकी कार्मिकों, मंत्रालय कर्मचारियों, हैंडपंप मिस्त्रीयों, सहायक कार्मिकों एवं नरेगा कार्मिकों ने 1151 किट राशन सामग्री के प्रदान किए।
खाद्य सामग्री के 1151 किट से भरे तीन वाहनों को विधायक सुरेश मोदी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर उपखंड अधिकारी साधुराम जाट, तहसीलदार बृजेश अग्रवाल, विकास अधिकारी राजू राम सैनी, सरपंचगण, ग्राम विकास अधिकारी व अन्य अधिकारी एवं कार्मिक उपस्थित रहे। पंचायत समिति नीमकाथाना पंचायत समिति कि महिला कार्मिकों द्वारा चलाए जा रहे लव टू बर्ड्स अभियान का भी शुभारंभ किया गया। इस अभियान के तहत पंचायत समिति की महिला कार्मिकों द्वारा पंचायत समिति के सभी ग्राम पंचायतों में पक्षियों के दाने पानी के लिए 11परिंडे लगवाए जाएंगे।  गांव विश्वस्य मातरः की भावना से पंचायत समिति क्षेत्र की गौशाला में चारा भिजवाने की व्यवस्था पंचायती राज के जनप्रतिनिधियों कार्मिकों द्वारा भामाशाहों के सहयोग से की जा रही है। 


Neemkathana News

नीमकाथाना न्यूज़.इन

नीमकाथाना का पहला विश्वसनीय डिजिटल न्यूज़ प्लेटफॉर्म..नीमकाथाना, खेतड़ी, पाटन, उदयपुरवाटी, श्रीमाधोपुर की ख़बरों के लिए बनें रहे हमारे साथ...
<

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !