नीमकाथाना@कोरोना की जंग मे अपने परिवार की चिंता किए बिना जी जान से जुटे प्रशासनिक व मेडिकल टीम के योद्धाओं का शीतल नवयुवक मंडल ठिकरिया द्वारा हौसला बढ़ाने के लिए सम्मान किया गया।
नवयुवक मंडल के अनिल काजला ने बताया की इनके साथ सभी मेडिकल स्टाफ व पुलिस अधिकारी दुखलराम व उनकी टीम का साफा पहनाकर संकट के इस दौर में शानदार मानवीय कार्य के लिए धन्यवाद देकर सुरक्षा मास्क बांटे। मंडल के रघुवीर सिंह काजला ने बताया की जल्द ही गाँव के चारों तरफ के रास्ते भी बंद किये जाऐंगे ताकि बाहर से गाँव में कोई व्यक्ति प्रवेश नहीं कर सके। इस दौरान मंडल के युवा नेता रघुवीर सिंह काजला, विजेंद्र काजला, कमलेश रोलाण, सुनील काजला, छितरमल खोखर, अजय राठोड़ आदि सदस्य उपस्थित रहे।कोरोना योद्धाओं का सम्मान करके बांटे सुरक्षा मास्क
April 12, 2020