गुहाला में कोरोना योद्धा पुलिसकर्मियों का पुष्प वर्षा कर सम्मान किया

Jkpublisher
नीमकाथाना@ निकटवर्ती ग्राम पंचायत गुहाला में पुलिस चौकी में तैनात कोरोना योद्धा पुलिसकर्मियों का शानदार स्वागत सम्मान किया गया। उपिस्थत ग्रामीणों एवं जनप्रतिनिधियों ने उनकी सेवाओं को सैल्यूट कर उनका हौंसला अफजाई किया।
ग्रामीणों ने कोरोना योद्धाओं  एएसआई सोहनलाल, गुहाला पुलिस चौकी प्रभारी सुंडाराम कटारिया, हाइवे मोबाईल संचालक हरिसिंह, कॉन्स्टेबल अशोक चौधरी, सांवरमल, शिवलाल व एनसीसी कैडेट्स में मदनलाल गुर्जर, अभिषेक सैनी, राकेश यादव सहित गुहाला सरपंच प्रतिनिधि बाबूलाल चौहान तथा डेहराजोहड़ी सरपंच प्रतिनिधि शीशपाल सैनी का साफा एवं तौलिया भेंटकर किया गया। वहीं उन पर पुष्पवर्षा कर करतल ध्वनि से भी स्वागत एवं अभिनन्दन किया गया। इस दौरान तेजपाल सैनी, मुकेश सैनी आदि मौजूद रहे।



Neemkathana News

नीमकाथाना न्यूज़.इन

नीमकाथाना का पहला विश्वसनीय डिजिटल न्यूज़ प्लेटफॉर्म..नीमकाथाना, खेतड़ी, पाटन, उदयपुरवाटी, श्रीमाधोपुर की ख़बरों के लिए बनें रहे हमारे साथ...
<

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !