मावंडा कलां के नर्सिंग ऑफिसर प्रशांत सिंघल रोहिणी दिल्ली के अस्पताल में दे रहे है अपनी सेवाएं

Jkpublisher
नीमकाथाना@ विश्वव्यापी कोरोना महामारी में कोरोना योद्धाओं द्वारा दिनरात अपनी सेवाओं से कोरोना से पीड़ित लोगों का इलाज कर रहे है। वहीं नीमकाथाना तहसील के ग्राम पंचायत मावंडा कलां निवासी प्रशांत सिंघल पुत्र बनवारीलाल सिंघल जो पिछले 15 मार्च से लगातार ईएसआईसी अस्पताल रोहिणी दिल्ली में नर्सिंग ऑफिसर के पद पर रहकर आपातकालीन वार्ड में अपनी सेवाएं दे रहे हैं।
 सिंघल अपने परिवार में बुजुर्ग पिता व परिजनों से फोन पर ही बात करते है और कहते है कि अपना ध्यान रखना सावधान रहना सतर्क रहना एक दूसरे की बीच सोशल डिस्टेंस रखना। इनके माता पिता सहित सभी ने हौसला बढ़ाया है और कहा है कि जितना हो सके जनता की सेवा करो और कोरोना को सभी को मिलकर हराना है। जिसपर सिंघल ने कोरोना महामारी से अंतिम दम तक इस भयंकर महामारी को हराकर ही घर लोटने की बात हैं। वहीं इनके रहने खाने की व्यवस्था सरकार द्वारा की जा रही है। विगत तीन माह पूर्व ही बेटा हुआ था। जिसको अभी तक अच्छी तरह से देखा भी नहीं। वहीं इनके बड़े भाई किशोर सिंघल यहां संस्कृत विद्यालय में व्याख्याता के पद पर कार्यरत है।


Neemkathana News

नीमकाथाना न्यूज़.इन

नीमकाथाना का पहला विश्वसनीय डिजिटल न्यूज़ प्लेटफॉर्म..नीमकाथाना, खेतड़ी, पाटन, उदयपुरवाटी, श्रीमाधोपुर की ख़बरों के लिए बनें रहे हमारे साथ...
<

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !