नीमकाथाना@ राजस्थान प्रदेश में कोरोना के रोकथाम को लेकर सरकार निरन्तर अथक प्रयास कर रही है। आमजन को कोरोना से बचने को लेकर अपील कर रही है। महामारी से लडने के लिए चिकित्साकर्मी, पुलिसकर्मी, सफाईकर्मी, मीडियाकर्मी आधी अपनी सेवाएं दे रहे है।
वहीं नीमकाथान तहसील की ढाणी कुम्भाकाला के कोरोना योद्धा डॉ रवि जाखड़ व उनकी पत्नी डॉ सरोज चौधरी दिनरात कोरोना वायरस से पीड़ित मरीजों के ईलाज में जुटे हुए है। डॉ सरोज जयपुरिया हॉस्पिटल में सेवाएं दे रहीं हैं। घर जाने की तो दूर की बात ठीक से आराम तक नहीं कर पा रहे है। दोनों का कहना कि जबतक कोरोना संक्रमण पूरी तरह से समाप्त नहीं हो जाता जबतक हमारी सेवाएं निरन्तर जारी रहेंगी। रहने व खाने की व्यवस्था अस्पताल में ही की हुई है।कोटड़ा के कोरोना योद्धा पति पत्नी जयपुर अस्पताल में दे रहे है अपनी सेवाएं
April 18, 2020