नीमकाथाना@क्षेत्र के वार्ड नंबर 19 में भाजपा जिला किसान सभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सैनी के 2 पुत्र दिल्ली के प्रमुख अस्पतालों में अपनी नर्सिंग स्टाफ रूप में सेवाएं दे रहे हैं। जिनमें हरिसिंह सैनी नर्सिंग ऑफिसर लोकनायक अस्पताल एवं मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज नई दिल्ली में वह दूसरा भाई नरेंद्र कुमार सैनी डॉ राम मनोहर लोहिया अस्पताल नई दिल्ली में कोरोना योद्धा के रूप में जंग लड़ रहे है।
यह दोनों सगे भाई पिछले 18 मार्च से कोरोना नामक महामारी से जंग में लड़ने मदद कर रहे हैं। भारत सरकार ने उनके रहने की व्यवस्था अस्पताल में ही कर रखी है। इन दोनों सगे भाइयों का इनके माता वहीं पिता सभी ने हौसला बढ़ाया है और कहा है कि जितना हो सके जनता की सेवा करो और कोरोना को सभी को मिलकर हराना है यह दोनों भाई मेडिकल टीम के साथ दिन रात काम करके मरीजों की जान बचा रहे हैं। दोनों भाइयों ने बताया कि हमारी बात फोन पर नहीं हो पाती सिर्फ व्हाट्सएप पर ही परिवार में माता-पिता बहन से बात होती है। हमको कोरोना महामारी से अंतिम दम तक लड़ेंगे और जीतकर आएंगे।नीमकाथाना के दो सगे भाई दिल्ली राम मनोहर लोहिया अस्पताल में दे रहे हैं सेवाएं
April 07, 2020