भूदोली ग्राम के वार्ड नंबर 08 में आम रास्ते को खुलवाने को लेकर मुख्यमंत्री को भेजी शिकायत

Jkpublisher
नीमकाथाना@ भूदोली में वार्ड न०08 मीणों की बस्ती का आम रास्ता खुलवाने को लेकर ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव जयपुर, जिला कलेक्टर,  पुलिस अधीक्षक,  उपखंड अधिकारी को शिकायत भेजी है। जिसमें वार्डवासियों ने अवगत करवाया कि कुछ असमाजिक तत्वों ने लोक डाउन लगने बाद रंजिस के चलते पत्थर डाल कर दबंगई से बस्ती के आम रस्ते में पत्थर डाल कर 15 परिवारों का रास्ता बंद कर दिया।
वहीं खाने-पीने का सामान ख़त्म हो गया है, और पशुओ के लिए चारा व् पानी भी ख़तम होने को है, साधारण बीमारी में अतिआवश्यक काम होने पर भी घर से निकलने का प्रयास भी किया जाता है, तो असामाजिक तत्वों द्वारा गाली- गलोच झगडा करने लग जाते है। इतने दिन तो स्टाक में सामान रहने पर काम चल गया था, इस वक्त हम सब के हालात बुरे हो गए है। शिकायत में मांग की है आम रास्ता खुलवाया जावें जिससे आमजन अपना जीवनयापन कर सके वहीं उक्त लोगो के खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही हो सके।


Neemkathana News

नीमकाथाना न्यूज़.इन

नीमकाथाना का पहला विश्वसनीय डिजिटल न्यूज़ प्लेटफॉर्म..नीमकाथाना, खेतड़ी, पाटन, उदयपुरवाटी, श्रीमाधोपुर की ख़बरों के लिए बनें रहे हमारे साथ...
<

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !