चिकित्सालय में आने वाला प्रत्येक व्यक्ति होगा संक्रमण से मुक्त
नीमकाथाना@राजकीय कपिल अस्पताल में कोरोना के संक्रमण से बचाव के लिए नगरपालिका द्वारा सेनेटाइजर टनल लगाई गई। जिसका शुभारंभ विधायक सुरेश मोदी ने किया। टनल नगरपालिका के सहायक अभियंता मनीष सिंह की प्रेरणा व निर्देशन में नगर पालिका के 5 ठेकेदारों द्वारा बना कर पालिका को निशुल्क भेंट की गई।
टनल को बनाने के लिए समान भी लॉक डाउन की स्थति में उपलब्ध नही होने पर भी मनीष सिंह ने सीमित संसाधनों का उपयोग करते हुए इसको तैयार किया। उक्त टनल भामाशाह शिवपाल सिंह जाखड़, दिनेश रावत, मनीष कुमार सैनी, दौलत शर्मा एवं महेश कुमार सैनी द्वारा बना कर नगरपालिका को भेंट की गई है।इस दौरान महेश मेगोतिया उपाध्यक्ष, एसडीएम साधूराम जाट, डिप्टी बनवारीलाल धायल, तहसीलदार बृजेश गुप्ता, त्रिलोक दीवान, पीएमओ डॉ. जी एस तंवर, डॉ. राकेश खेदड़, ईओ सलीम खान उपस्थित रहे।