नीमकाथाना@रोटरी क्लब द्वारा विगत पिछले माह से ही अनेकों प्रकार के सेवा कार्य किये जा रहे है उसी कड़ी में राजकीय कपिल हॉस्पिटल में उपस्थित सभी डॉक्टर को 11 PPE किट उपाध्यक्ष कविता सामोता एवं डॉ आर. पी. यादव के सानिध्य में सप्रेम भेट किये गए।
अध्यक्ष स्नेहलता अग्रवाल ने बताया कपिल हॉस्पिटल के डॉक्टर एक योद्धा के रूप में कोरोना जैसी महामारी से लोगो का जीवन बचा रहे है। स्वयं को संक्रमण से बचाने के लिए हमने पी. पी ई किट वितरित किए जिससे अपने आप को बचा सकेंगे। वहां उपस्थित सभी डॉक्टर ने आभार प्रकट किया। इस दौरान गिरधारी डावर, रविकान्त सोनी, गुलशन कुमार शर्मा, गजेंद्र मोदी, राजू सैनी आदि मौजूद रहे।रोटरी क्लब ने राजकीय कपिल अस्पताल के चिकित्सकों को पी पी ई किट दिए
May 03, 2020