नीमकाथाना@कोतवाली पुलिस ने शहर में बिना माक्स घूमते हुए लोगो एवं दुकानदारों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करते हुए 21 जनों पर चालान किया। जानकारी के अनुसार शुक्रवार को राजस्थान सरकार गृह विभाग के आदेश अनुसार पुलिस अधीक्षक सीकर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीमकाथाना, पुलिस उप अधीक्षक नीमकाथाना के निर्देशानुसार शहर में पुलिस निरीक्षक करण सिंह खंगारोत मय जाब्ता जिसमें एएसआई विनोद कुमार एवं कांस्टेबल जितेंद्र कुमार, संजय कुमार, सतीश कुमार, अनिल कुमार ने गश्त पर थे।
इस दौरान विश्वव्यापी कोरोना महामारी के चलते राज्य सरकार के आदेशानुसार राजस्थान महामारी अध्यादेश 2020 की धारा 4 के तहत मास्क का उपयोग नहीं करने वाले 10 पैदल व्यक्तियों एवं 11 दुकानदारों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करते हुए कुल 21 चालान किए गए हैं। कोतवाली थाना अधिकारी करण सिंह खंगारोत ने बताया कि यह कार्यवाही निरन्तर जारी रहेगी।
इनके कटे चालान
शहर में बिना मास्क लगाएं लक्ष्मीदीप जनरल स्टोर टोडरमल महाजन, सब्जी विक्रेता कैलाश गुर्जर, आटा चक्की कैलाश सैनी, जितेंद्र गुर्जर माधोगढ़, धर्मपाल वर्मा वार्ड नंबर 14, रामजी लाल मीणा खेतड़ी मोड़, सरवन कुमार भूदोली, सुभाष सोनी वार्ड नंबर 18, सुभाष अग्रवाल बजरंग जनरल स्टोर, श्रीकांत कुमावत टाइम स्टार टेलर, नीखिल गुप्ता गणेश स्ट्रोर्स, राकेश गर्ग केसरका ड्रेसेस, विकास सोनी प्रकाश ज्वेलर्स, अनिल महाजन भगवानदास जनरल स्टोर, जीवन राम शर्मा वार्ड नंबर 18, विष्णु सैनी, प्रमोद डाकोत वार्ड नंबर 5, राकेश अग्रवाल वार्ड नंबर 2, अब्दुल वार्ड नंबर 28, मुकेश मीणा पुरानाबास, विजेंद्र महाजन फर्म बालमुकंद विजेंद्र कुमार पर चालान बनाएं गए है।