नीमकाथाना@ सिरोही कस्बें के वार्ड नंबर 15 मे अल्ट्राटेक सिमेंट कंपनी के रोड़ पर चल रहे पिछले 18 दिनों से धरने को गुरूवार को आपसी सहमती के बाद समाप्त किया गया। मेघवंश जाग्रति संस्थान के डाॅ रणजीत महराणियां ने गांव में पहुचकर ग्रामीणाें के प्रतिनिधि मंडल व नीमकाथाना के वाईन्स ग्रुप के प्रबंध निदेशक के मध्य सहमती होने के बाद आज धरने का समापन किया।
ग्रामीणाें की मांग थी कि इस ठेके को यहां से हटाकर दूर लगाया जाये यह मांग ठेकेदारों ने पुरी की। महिलाएं पिछले 18 दिनों से तपती हुई धूप में भी ठेके के विरोध के लिए धरने पर डटी रही। जिसको देखते हुए दोनाें के बीच आज वार्तालाप हुई। उन्होनें भी ग्रामीणों की मांग को मानते हुए शराब ठेके को वहां से हटाकर दूसरी जगह पर स्थानांतरण किया गया।सिरोही में शराब ठेके के विरोध में 18 दिन बाद महिलाओ का धरना समाप्त
May 22, 20201 minute read
0