नीमकाथाना@प्राध्यापक संघ रेसला की नीमकाथाना ईकाई ने ब्लॉक अध्यक्ष खड़क बहादुर मीणा के नेतृत्व में मुख्यमंत्री के नाम नीमकाथाना तहसीलदार बृजेश कुमार को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन देने वालों में सीकर जिलामंत्री प्रवीण मिठारवाल, वीरेंद्र कुमार यादव, राजवीर सिंह चौधरी, हवा सिंह यादव व संजीव शर्मा उपस्थित रहे। व्याख्याता संघ रेसला प्रधानाचार्य पदोन्नति में संख्यात्मक अनुपात लागू करने की मांग कर रहा है।
व्याख्याता व प्रधानाध्यापक पदोन्नति प्रधानाचार्य के पद पर 67:33 अनुपात मे की जाती है परंतु वर्तमान मे व्याख्याता 54000 व प्रधानाध्यापक 3500 पदो पर कार्यरत है। प्राध्यापक संघ रेसला इसी संख्यात्मक अनुपात में प्रधानाचार्य पद पर पदोन्नति की मांग मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री से कर रहा है।प्रधानाचार्य पदोन्नति में संख्यात्मक अनुपात लागू करने के लिए मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौपा
May 14, 2020