नीमकाथाना@कोतवाली थाना अंतर्गत सिरोही में विगत दिनों दीवार बनाने के मामले में हुए झगड़ा में आज घायल सुल्ताना राम ने जयपुर अस्पताल में दम तोड़ दिया। जयपुर में शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सोपा दिया। आज सुबह जयपुर से परिजन कोतवाली थाना के बाहर शव लेकर आये और प्रदर्शन करने लगे तभी पुलिस ने परिजनों को समझाइस कर उन्हें घर भेजा गया साथ ही जल्द आरोपीयो को गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया। परिजनों ने मांग की की जल्द आरोपीयो को गिरफ्तार किया जाए इसके साथ ही मामले की निष्पक्ष की जाए।वही सूचना पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिनेश अग्रवाल,पुलिस उपाधीक्षक बनवारी लाल धायल मौके पर पहुककर घटना स्थल का जायजा लिया। जानकारी के अनुसार 7 मई को जमीनी विवाद को लेकर आपसी परिवार में विवाद हुआ था विवाद में सुल्ताना राम गंभीर रूप से घायल हुआ था उसके बाद उसे नीमकाथाना कपिल अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे जयपुर रैफर कर दिया गया ।जहा इजाज के दौरान उसके दम तोड़ दिया।मामले को लेकर मृतक की पत्नी ने कोतवाली थाने में नामजद मुकदमा दर्ज करवाया वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी।
सिरोही में 7 मई को जमीनी विवाद को लेकर हुआ था झगड़ा, इलाज के दौरान एक की मौत
May 16, 2020