नीमकाथाना@ निकटवर्ती ग्राम थोई में राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण भोपाल की अनुपालना में जिला कलेक्टर के निर्देशानुसार वन विभाग की टीम द्वारा तीन आरा मशीनों को सील करने की कार्यवाही की गई। इस कार्यवाही से आरा मशीन संचालकों ने हड़कंप मच गया।
क्षेत्रीय वन अधिकारी देवेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि इलाके में 35 अवैध आरा मशीनों का निरीक्षण किया गया। जिनमें से 32 आरा मशीन मौके पर नहीं मिली वहीं तीन आरा मशीनों को सील किया गया है। जिनमें जगदीश, बलराम व सांवरमल मीणा का अवैध विद्युत कनेक्शन को भी काटा गया है। वहीं 32 अवैध आरा मशीनों के मालिकों को चेतावनी दी गई। उनपर भी हमारी कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी। इस दौरान श्रीमाधोपुर तहसीलदार महिपाल सिंह राजावत, थोई थानाधिकारी संगीता मीणा, सहायक अभियंता रामनिवास मीणा, हल्का गिरदावर रामजीलाल मीणा सहित वन विभाग की टीम मौजूद रही।जिला कलेक्टर के निर्देशों पर वन विभाग की कार्यवाही, तीन अवैध आरा मशीनों को किया सील, एक का अवैध बिजली कनेक्शन भी काटा
May 29, 2020
0