नीमकाथाना@उप तहसील पाटन के ग्राम पंचायत हसामपुर में एक युवक की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने से चिकित्सा विभाग व प्रशासन में हड़कंप मच गया। वहीं चिकित्सा विभाग युवक की ट्रेवल्स हिस्ट्री खंगालने में जुटी हुई है तथा परिजनों के सैंपल भी लिए गए है।
पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद ग्राम पंचायत हसामपुर में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज मिलने पर जिला कलेक्टर यज्ञ मित्र सिंह देव ने एक किलोमीटर के एरिए में जीरो मोबिलिटी के आर्डर जारी कर दिए हैं। नीमकाथाना प्रशासन ने जिला कलेक्टर के आदेशों की पालना करते हुए ग्राम पंचायत हसामपुर में पुलिस कर्मी तैनात कर आमजन के आवागमन पर प्रतिबंध लगा दिया एवं आमजन को अपने घरों में रहने की अपील की है ताकि हसामपुर गांव में और अन्य कोई व्यक्ति इस संक्रमण का शिकार ना हो सके। यह आदेश 16 मई से 21 मई की मध्यरात्रि तक जारी रहेगा। जीरो मोबिलिटी लगने के बाद हसामपुर गांव में एवं बाजार में सन्नाटा छाया हुआ है।