नीमकाथाना@उपखंड क्षेत्र में 5 कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद चिकित्सा विभाग और प्रशासन में हड़कंप मच गया। बीसीएमएचओ मुकेश डिग्रीवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि 12 मई के बाद बाहर से आए हुए लोगों के लक्षणों एवं संदेह के आधार पर 110 व्यक्तियों के सैंपल लिए गए थे।
जिनकी जांच के बाद नगरपालिका क्षेत्र में पुराना वार्ड नंबर 17 छावनी, वार्ड नंबर 12 एवं वार्ड नंबर 3 में एक व्यक्ति की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है तथा ग्रामीण क्षेत्र में सांवलपुरा, टटेरा मैं एक एक व्यक्ति पॉजिटिव पाया गया है। कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद प्रशासन उनकी यात्रा की जानकारी एकत्रित की जा रही है कि वह कहां से आए और किन-किन लोगों को संपर्क में आए प्रशासन उनके संपर्क में आए सभी लोगों को आइसोलेशन करने की कार्यवाही कर रहा है। वहीं चिकित्सा विभाग ने आमजन से अपील की है कि लॉक डाउन की पालना करते हुए घर में रहने की अपील की है जिससे आसपास के लोग सुरक्षित रहे। नीमकाथाना ब्लॉक में पांच कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने से प्रशासन अलर्ट
May 17, 2020