नीमकाथाना@बाल विकास परियोजना अधिकारी संजय चेतानी ने बताया कि वैश्विक महामारी कोरोना के विरुद्व संघर्ष में अल्प मानदेय पर काम करने वाली आंगनबाडी कार्मिकों का अतुलनिय योगदान रहा है। वर्तमान में घर-घर सर्वे सहित अनेक कार्यों में विभाग की महिला कार्मिक लगी हुई है। वहीं नीमकाथाना स्थित आस्था जन कल्याण सेवा समिति ने कार्यालय में उपस्थित होकर, इन कार्मिकों तथा जन समुदाय में वितरण हेतु 200 बोतल सैनेटाईजर तथा 500 कपडें के मास्क प्रदान किये।
इस अवसर पर सीडीपीओ चेतानी ने बताया कि अब तक परियोजना क्षैत्र में मानदेय कर्मियों, वेदांता समूह के प्रशिक्षकों, महिला पर्यवेक्षकों के सहयोग से अभी तक 21000 मास्क वितरित किये जा चुके हैं। आस्था जन कल्याण सेवा समिति का यह योगदान सराहनीय है तथा सैनेटाईजर और मास्क के कारण से संवेदनशील कार्यों में संलग्न मानदेय कर्मियों को
निश्चित रुप से सहायता मिलेगी। इस अवसर पर समिति अध्यक्ष जुगलकिशोर, संरक्षक रामजीलाल चनानिया, जगदीश योगी, मनीष टांक, दीपक शर्मा, उपाध्यक्ष जयप्रकाश मीणा, दीपक मीणा तथा महिला पर्यवेक्षक विमला वर्मा, सोनिया यादव, मंजू लाखीवाल, अरुणा राजपूत, बबिता कुमावत, वरिष्ठ लिपिक चिमनलाल वर्मा,
रामेश्वर लाल सैनी, अनिल पोद्दार सहित अनेक व्यक्ति मौजूद रहे।