पुलिस ने अल सुबह दुकान से गुटका तंबाकू निकालते हुए गुटखा व्यापारी सहित मुनीम को किया गिरफ्तार, हुआ मामला दर्ज

Jkpublisher
विगत दिनों भी इस व्यापारी के खिलाफ कालाबाजारी, सोशल डिस्टेंस को लेकर हुआ था मामला दर्ज
नीमकाथाना@ कोतवाली थाना अंतर्गत पोस्ट ऑफिस के पास स्थित दुकान से अल सुबह गुटखा बीड़ी तंबाकू निकालते हुए व्यापारी एवं मुनीम को कोतवाली पुलिस ने  गिरफ्तार किया है। कोतवाल करण सिंह खंगारोत ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस अधीक्षक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं पुलिस उपाधीक्षक के निर्देशानुसार रात्रि गस्त  की जा रही थी। उसी दौरान अलसुबह करीब 5 बजे एक मोटरसाइकिल पर दो लोग पोस्ट ऑफिस वाली गली मैं गए मुझे शक होने पर मौके पर 2 जवानों को भेजा तो दो लोग सुरेश एंड कंपनी की दुकान से सामान निकाल रहे थे तभी तलाशी लेने पर आरोपी सुरेश कुमार पुत्र राम किशोर महाजन व सचिन उर्फ महेंद्र पुत्र मोहन कुमावत मोटरसाइकिल पर सामान ले जा रहे थे
तभी तलाशी लेने पर 7 पैकेट दिलबाग, 23 अंकुर गुटखा, 18 पैकेट एके प्लस तंबाकू, 85 पैकेट तुलसी, 43 पैकेट डिलक्स बीड़ी, 30 पैकेट 502 बीड़ी मौके पर जब्त की है। वहीं पुलिस ने दोनों आरोपियों खिलाफ धारा 186, 269, 270 आईपीसी व 9/11 धूम्रपान अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। कोतवाल करण सिंह खंगारोत ने बताया है कि शहर में गुटके तंबाकू की कालाबाजारी करने वाले व्यापारियों पर कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी। गौरतलब है कि विगत दिनों सुरेश कुमार व सुभाष कुमार सहित अन्य के खिलाफ गुटखा तंबाकू की कालाबाजारी, सोशल डिस्टेंस व लॉकडाउन की पालना नहीं करने पर मामला दर्ज करवाया गया था। लेकिन मामला दर्ज होने के बाद भी व्यापारी कालाबाजारी करता हुआ पाया गया। वहीं शहर में विषम आपदा में करोड़ों रुपए की कालाबाजारी हो रही है


Neemkathana News

नीमकाथाना न्यूज़.इन

नीमकाथाना का पहला विश्वसनीय डिजिटल न्यूज़ प्लेटफॉर्म..नीमकाथाना, खेतड़ी, पाटन, उदयपुरवाटी, श्रीमाधोपुर की ख़बरों के लिए बनें रहे हमारे साथ...
<

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !