नीमकाथाना@कोतवाली थाने में तीन लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का नामजद मामला सामने आया है। दर्ज रिपोर्ट के अनुसार खेतड़ी मोड निवासी साहिल अग्रवाल पुत्र सुभाष अग्रवाल ने थाने में उपस्थित होकर वार्ड नंबर 2 निवासी मुकेश अग्रवाल पुत्र मथुरा प्रसाद अग्रवाल उसकी पत्नी सुशीला देवी व बेटी सुरभि के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। जिसमें बताया कि मुकेश अग्रवाल से विगत 11 सितंबर 2019 को अंडर ग्राउंड जो 248.87 वर्ग मीटर का भूखंड 61 लाख रुपए में तय किया गया था। इसमें से दो लाख रुपए तुरंत दिए गए थे तथा तीस लाख रुपए का 10 अक्टूबर 2019 को चेक के द्वारा भुगतान किया गया था।
भूखंड मालिक ने दिसम्बर में रजिस्ट्री करवाने का वादा भी किया। लेकिन बार बार बोलने के बाद भी रजिस्ट्री नहीं करवाई। उसके बाद जरिए अधिवक्ता 14 फरवरी को नोटिस भी दिया गया। प्रार्थी ने अंडर ग्राउंड में शोरूम बना दिया से जिससे भूखंड मालिक की नियत खराब हो गई। जिसपर 19 मई 2020 को शोरूम की छत पर लगे वाईफाई, पानी की टंकी, डिश की छतरी आदि सामान को तोड़फोड़ कर दिया। जिससे प्रार्थी को एक लाख का नुकसान हो गया वही प्रार्थी को झूठे मुकदमे में फंसाने गाली गलौज करने की भी धमकी देकर शोरूम बंद करने को कहां गया। जिसपर पुलिस ने धारा 420,406, 427 व धारा 504 में मामला दर्ज कर जांच में जुटी।कोतवाली थाने में भूखंड मालिक के खिलाफ हुआ धोखाधड़ी का मामला दर्ज
May 22, 2020
0