नीमकाथाना@ पाटन पंचायत समिति के निकटवर्ती गांव मोठुका की काशावती नदी में शुक्रवार को एक तेज रफ्तार वाहन ने ट्रैक्टर चालक की साइड दबा दी। जिसमें ट्रैक्टर बीस फुट गहरी खाई में जा गिरा।
खाईं में गिरने के कारण वाहन चालक की मोके पर ही मौत हो गई तथा दुसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसको राजकीय रैफरल अस्पताल पाटन में भर्ती कराया गया। ट्रैक्टर चालक चला का बताया जा रहा है जो कि ईट भट्टे पर कार्य करते थे तथा ईट खाली करके वापस घर आ रहें थे। मौके पर पाटन पुलिस पहुंच कर मौके जांच शुरू की हैं घटना की जानकारी मिलतें ही लोगों की भारी भीड़ जमा हो गयी। पाटन पुलिस ने मृतक को राजकीय रैफरल अस्पताल पाटन की मार्चरी मे रखवाया गया।साईड को लेकर बीस फिट खाई में गिरा ट्रैक्टर, एक की मौत दूसरा घायल
May 29, 2020
0