नीमकाथाना@ ईद उल फितर का त्योहार बड़ी सादगी के साथ मनाया गया । नीमकाथाना शहर की जामा मस्जिद में मौलाना अमजद रशीदी , सहयोगी मोहमद साहिल व छात्र नेता अब्दुल रहीश ने यूट्यूब के माध्यम से ऑनलाइन नमाज अदा कराई। इसके साथ ही देश में कोरोना से निजात एवं अमन चैन व भाईचारे की दुआ मांगी मुस्लिम भाइयों ने भी सरकार द्वारा जारी की गई एडवाइजरी की पालना करते हुए ईद की नमाज घर में ही अदा की है। इसके साथ ही एक दूसरे को फोन के माध्यम से वीडियो कॉलिंग कर ईद की मुबारकबाद दी।कोरोनो के चलते इस बार मस्जिदों में सामुहिक रूप से नमाज अदा नही की गई। इस दौरान मुस्लिम समाज के लोगों ने क्षेत्रवासियों को ईद की बधाई दी। वहीं देश में कोरोना महामारी से निजात एवं अमन चेन तथा कोरोना के खिलाफ लड़ रहे योद्धाओं सहित पूरी दुनिया की सलामती और भाईचारे की दुआ मांगी।
यूट्यूब के माध्यम से ऑनलाइन नवाज अदा कर अमन चैन कि दुआ मांगी
May 25, 20201 minute read
0