नीमकाथाना@इंटक कांग्रेस के 73 वे स्थापना दिवस व राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के जन्मदिन पर महिला जिला अध्य्क्ष निर्मला शर्मा व जिला महामंत्री जनार्दन मिश्रा ने बेजुबान पक्षीयो के लिए परिण्डे व गोमाता के लिए पानी की व्यवस्था की ओर श्रमिकों के काम स्थल पर जाकर मिटी के मटके पानी के भर कर रखें व सादगी से इनकी सेवा कर इंटक स्थापना दिवस मनाया।
वहीं युवा कांग्रेस भी कोरोना महामारी के चलते राजस्थान प्रदेश युवा कांग्रेस की ओर से जारी अभियान के अंतर्गत बेजुबान पक्षियों के लिए परिंडे व चुगा पात्र अभियान चलाया। जिसमें नीमकाथाना विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर प्रदेश अध्यक्ष मुकेश भाकर व जिलाध्यक्ष दिनेश झीगर के आहवान पर अनेक जगहों पर पक्षियों के लिए परिंडे व चुगा पात्र बांधे। इस दौरान जिला महासचिव भूपेन्द्र नारनौलिया, मनोज रांगेरा, अजय बायल, विजय वर्मा, मनोज पालीवाल, जुगल शर्मा, राहुल वर्मा, विकास बरडोडिया, शुभम वर्मा अनेक कार्यकर्ता मोजुद रहे।