नीमकाथाना@क्षेत्र के ग्राम लादिया का बास का रहने वाला एक पुलिसकर्मी की जालोर में कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने का मामला सामने आया है। जिससे प्रशासन व चिकित्सा विभाग में हड़कंप मच गया। जानकारी के अनुसार पुलिसकर्मी जालौर में तैनात है।
जो अपनी पत्नी का एएनएम के पद पर सलेक्शन हो जाने पर ज्वाइनिंग के लिए कागजात बनवाने के लिए 30 अप्रैल को अपने गांव लादिया आया था। गांव में कागजात तैयार करवाने के लिए गांव में तीन दिन रुका था। उसके बाद पत्नी को बाड़मेर में ज्वाइनिंग करवाकर जालौर पहुंचा। वहां मेडिकल जांच के दौरान कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई। जिससे चिकित्सा विभाग में हड़कंप मच गया।ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी मुकेश डिग्रवाल ने बताया है कि चिकित्सा विभाग ट्रैवल हिस्ट्री जुटाकर गांव में परिवार के लोगों को कोरनटाइन कर दिया गया। वहीं पत्नी की रिपोर्ट नेगेटिव आई थी।