नीमकाथाना@ जोशी कॉलोनी नीमकाथाना निवासी वैद्य त्रिपुरारी लाल शर्मा सेवानिवृत्त उपनिदेशक आयुर्वेद विभाग ने अपनी धर्मपत्नी संतोष देवी की प्रथम पुण्य तिथि मनाई।
गोपाल गौशाला नीमकाथाना में अक्षय पुण्य योजना में एक लाख रुपए का चैक गोपाल गौशाला के अध्यक्ष दौलत राम गोयल को देकर गायों की गोस्वामणी की। इस अवसर पर नरहरि शर्मा, डॉक्टर देवी शंकर शर्मा, डॉक्टर जय शंकर शर्मा, डॉक्टर नरोत्तम शर्मा, सुधांशु, प्रियांशु, पियूष पानी, मयंक, शिवांशु, रुचिका, हिमानी एवं सभी परिवार के सदस्य व गौरी दत्त शर्मा आदि थे।प्रथम पुण्यतिथि पर गोपाल गोशाला को दिए एक लाख रुपए का सहयोग
May 27, 20200 minute read
0