भूदोली@राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय भूदोली के समस्त स्टाफ के सहयोग से 155 किट पूर्व में 250 कुल 405 किट वितरण हेतु प्रदान किये। प्रधानाचार्य रोहिताश मीणा एवं समस्त स्टाफ के साथ मे विधायक सुरेश मोदी ने सामग्री के वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
साथ मे तहसीलदार ब्रजेश गुप्ता, सरपंच दिनेश जांगिड़, पूर्व सरपंच शंकर लाल गैसका, उपसरपंच उम्मेदसिंह आदि मौजूद रहें। रोहिताश मीणा के नेतृत्व में जरुरतमन्दों को राहत सामग्री बांटी समस्त स्टाप व शाला परिवार को की गई इस पहल को सरपंच व ग्रामीणों ने काफी सराहना की।
साथ मे तहसीलदार ब्रजेश गुप्ता, सरपंच दिनेश जांगिड़, पूर्व सरपंच शंकर लाल गैसका, उपसरपंच उम्मेदसिंह आदि मौजूद रहें। रोहिताश मीणा के नेतृत्व में जरुरतमन्दों को राहत सामग्री बांटी समस्त स्टाप व शाला परिवार को की गई इस पहल को सरपंच व ग्रामीणों ने काफी सराहना की।