नीमकाथाना@ बबाई चैक पोस्ट पर कोरोना महामारी में दी जा रही सेवाओं से खुश होकर कोरोना योद्दाओं में एसडीएम साधुराम जाट, सदर थानाधिकारी सुरेंद्र सैनी, हेमराज बबाई चौकी प्रभारी, भीमसिंह हैड कानिस्टेबल के साथ साथ अन्य सभी का दो टैम्परेचर मशीन, सैनेटाईजर, पानी का थर्मस, तौलिया और फल व माला पहनाकर सम्मान किया।
सम्मान करने वालों में सरपंच विनोद कुमार जाखड़, जेपी सैनी, राजेश मीणा, सरपंच घनश्याम कुडी़, केके देशवाल, ठेकेदार गिरधारी लाल गोयल, काशीराम वर्मा, रामस्वरुप डोई, सुमेर सरपंच, राजु कुशला, रामकुमार सैनी, कमलेश शर्मा, बाबु शर्मा, उम्मेद रोजडि़या, बनवारी लाल डोई आदि मौजुद रहे।बबाई चेक पोस्ट पर कोरोना योद्धाओं का माला व साफा पहनाकर सम्मान किया
May 10, 2020