भूदोली(अशोक स्वामी)@ ग्राम भूदोली में ब्राह्मण समाज द्वारा राजकीय चिकित्सालय में कोरोना महामारी में भी अपनी जान पर खेलकर सेवा देने वाले भूदोली के सभी बाल्मीकि समाज के साथ डॉक्टर अनिल भार्गव का शाल ओर भेंट देकर सम्मान किया गया।
इस अवसर पर नीमकाथाना के कौशलदत, जय प्रकाश लोढ़ा, पूरण शर्मा, शंकर शर्मा, सरपंच दिनेश जांगिड़, सुरेश शर्मा, शंकर पुरोहित, पुरषोतम मिश्रा, महीपति मिश्रा, नीतीश भारद्वाज, भूप लाटा, वेंकटेश शर्मा सहित समाज के लोग उपस्थित रहे। सामाजिक दूरी की पालना करते हुए कोरोना महामारी से लड़ने ओर बचाव ही उपाय है की धारणा रखने हेतु सभी ने अपने विचार रखे।भूदोली में ब्राह्मण समाज ने कोरोना योद्धाओं का सम्मान किया
May 14, 2020