नीमकाथाना@सिरोही कस्बे मे अन्य राज्यों से आये हुए व्यक्तियों के आज सैम्पल लिये गये जिसमें टीम लैब टैक्निशीयन के द्वारा 80 सैम्पल लिये। टीम जब दोपहर को सिरोही के राजकीय बालूराम चिकित्सालय पहुंची तो वहां पर पुरा अस्पताल प्रवासीयो से भरा हुआ था। सभी के नाम फाॅर्म जमा कर सैम्पल लिये गये। इसमे हाॅमगार्ड महेश कुमार, एनसीसी केडेटस लोकेश सेवग, सतपाल यादव व अन्यों ने व्यस्थाएं बनायी रखी।
चार दिन पहले सरपंच जयप्रकाश कस्वा ने उपखंड अधिकारी से फोन पर बात की थी कि गांव मे सैकड़ों की संख्या मे प्रवासी आये हुए है जिनकी जांच होनी चाहिए। जिसको देखते हुए विभाग के द्वारा 80 प्रवासीयों के सैम्पल लिये गये। प्रवासीयों को प्रशासन के द्वारा हाॅम आइसोलेट कर रखा था। अस्पताल मे उपस्थित डाॅक्टर सुनिल यादव, डाॅक्टर मानसिंह गुर्जर सहित पुरा स्टाफ , प्रधानाचार्य महेन्द्र खटीक , बीएलओ मोके पर उपस्थित था।सिरोही में प्रवासी व्यक्तियो के लिये 80 सैम्पल
May 26, 2020
0