नीमकाथाना के लाखा की नांगल में टिड्डी दल का प्रवेश, ग्रामीणों ने थाली बजाकर निकाला

Jkpublisher
नीमकाथाना@उपखंड क्षेत्र में बुधवार सुबह 10.30 बजे खेतड़ी की पहाड़ियो से आंधी की तरह गुब्बार उठता हुआ टिड्डी दल प्रवेश कर गया। इस दल लाखा की नांगल गांव की और धावा बोल दिया।  चारों तरफ नीचे जमीन और पेड़ पौधों पर सड़कों पर टिड्डी दल जमा हो गई। समय रहते यहा उपस्थिति कृषि अधिकारी बीरबल, ग्रामीण कृष्ण कुमार खटाणा, भोम सिंह लादी, बनवारी चनेजा, मदन खटाणा, राजेश कुमार लाका एवं ग्रामीणों ने मिलकर थाली बजाकर व मोटरसाईकल दौड़ा दौड़ा कर टिड्डी दल को गांव से निकालने में कामयाब रहे।
उसके बाद और यह दल झालरा, दयाल का नांगल, नाथा की नांगल की तरफ निकल चुका है उसके बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली। जानकारी के अनुसार टिड्डी दल हरे भरे वर्क्षों, फसलों आदि को पूर्णतया नष्ट कर देती है जिससे किसानों की मेहनत पर पानी फेर देती है। ग्रामीणों ने समय रहते इस दल को भगाने में कामयाब रहे नहीं तो भारी नुकसान होने की संभावना हो सकती थी।



Neemkathana News

नीमकाथाना न्यूज़.इन

नीमकाथाना का पहला विश्वसनीय डिजिटल न्यूज़ प्लेटफॉर्म..नीमकाथाना, खेतड़ी, पाटन, उदयपुरवाटी, श्रीमाधोपुर की ख़बरों के लिए बनें रहे हमारे साथ...
<

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !