नीमकाथाना@धांधेला ग्राम पंचायत में एक बार फिर से टिड्डी दल पहुंच जाने से किसानों के चेहरों पर तो मायूसी देखने को मिली। वही कृषि विभाग के अधिकारियों ने भी टिड्डी दल को भगाने एवं उनको मारने के प्रयास किए तथा समूचे धांधेला एवं आसपास गांव में छिड़काव करवाया। टिड्डी दल के पहुंचने पर कृषि विभाग के अधिकारियों ने किसानों से थालियां बजवाई तो टिड्डी दल वहां से उठकर दूसरे स्थान पर चला गया।
इसको देख कर कृषि विभाग के अधिकारियों ने विगत रात 4:00 बजे से ही पेड़ों एवं फसलों पर स्प्रे करवाया ताकि टिड्डी दल उनका नुकसान नहीं कर सके एवं वे नियंत्रण में आ सके। खाद एवं बीज से जुड़े समाजसेवी दिलीप सैनी ने जानकारी देते हुए बताया कि टिड्डी दल के पहुंचने की खबर पर कृषि विभाग के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए, जिसमें सहायक निदेशक डॉ रामदयाल यादव, सहायक कृषि अधिकारी इंद्रजीत सांखला पाटन, राधेश्याम स्वामी, कृषि पर्यवेक्षक सीताराम गुर्जर, नाथूराम यादव, चौथमल सैनी सहित दर्जनों ग्राम वासियों ने टिड्डी दल पर नियंत्रण करने के प्रयास किए।नीमकाथाना ब्लॉक में फिर टिड्डी दल का हमला, कृषि विभाग ने स्प्रे का छिड़काव करवाया
مايو 29, 2020
0