सिरोही(महेश शर्मा)@कस्बे मे अल्ट्राटेक रोड़ पर शराब की दूकान खोलने को लेकर सोमवार को ग्रामीणों ने विरोध जताया। सूचना पर कोतवाली थाना मय जाप्ते सहित मोके पर पहुचे। ग्रामीणो से समझाइश कर मामला शांत करवाया। जानकारी के अनुसार सिरोही कस्बे मे अल्ट्राटेक सीमेंट कंपनी मे जाने वाले रोड़ पर शराब की नयी अधिकृत दुकान खोली जा रही है।
जिसको लेकर ग्रामीणो ने विरोध किया। शराब की दूकान खोलने को लेकर ग्रामीणो मे आक्रोश व्याप्त है और ग्रामीणो ने बताया कि शराब की दुकान को आबादी वाले क्षेत्र से दुर जगह पर खोली जानी चाहिए।ग्रामीणो के आक्रोश को देखते हुए थाना अधिकारी ने ग्रामीणो से समझाइश कर मामला शांत करवाया। ग्रामीणो का कहना है कि इसकी सुचना ईमेल के द्वारा एसडीएम, पुलिस थाना अधिकारी, आबकारी विभाग व उच्च अधिकारियों को अवगत करवाया है। दुकान को अन्य जगह शिफ्ट नहीं किए जाने तक विरोध जारी रहेगा। इस दौरान सरपंच जयप्रकाश कस्वा मौजूद रहे।