A Message For You...
सबसे पहले हमारे सभी एप यूजर्स का तहेदिल से हार्दिक अभिनन्दन और हमारी एप डेवलपर टीम का भी, जो नीमकाथाना के लिए एक अच्छा प्रयास कर रही है।
आप सभी का साथ ही हमें नीमकाथाना को और बेहतर बनाने के लिए उत्साहित करता है।
डिजिटल नीमकाथाना एप के बहुत जल्दी ही 5000+ डाउनलोड होने वाले हैं, हमारी सेवा के दौरान हमें ऐसे कई सुझाव मिले जिन्होंने हमें हमारी कमियाँ और और अच्छाई दोनों से रूबरू करवाया।
आज हम उन्ही पर अपनी राय और विचार आपके समक्ष रखते है....
हमारे कुछ यूजर्स के विचार...
1. Ajay Sharma लिखते है कि Although good efforts for the small town like Neemkathana. But E paper not updated.
अजय जी डिजिटल नीमकाथाना एप्प पर E-epaper थर्ड पार्टी द्वारा उपलब्ध कराएं जाते हैं,उन्होंने कुछ सब्क्रिप्सन चार्जेज़ निर्धारित कर रखे है। इसीलिए कुछ ई-पेपर एक्सेस नहीं हो पाते हैं।
2. Rohit Shekhawat लिखते है कि Feeling proud that our area is growing rapidly in every sector, Thanks to developer team for making us proud...
रोहित जी यह सच है कि हमारा नीमकाथाना इन आने वाले 5-6 सालों बहुत जल्दी चहुँमुखी विकास किया है। इसी तर्ज पर डिजिटल इण्डिया के समक्ष हमारा डिजिटल नीमकाथाना एप नई पहचान दिला रहा है।
3. Shyam Pharmacist लिखते है कि Very nice app but update all the section you mentioned in this.
श्याम जी एप में कुछ जानकारी अपडेट नहीं है जैसे, एडुकेशन, डिजिटल बायो, हॉस्पिटल्स आदि, यह जानकारी चार्जेबल है, इसमें निर्धारित चार्ज देकर स्कूल, कोचिंग, हॉस्पिटल सभी डिपार्टमेंट अपनी जानकरी अपडेट करवा सकते है। यह एक पेड सर्विस है और हम इसको अपडेट करने का प्रयास कर रहे हैं।
4. Rakesh Natwariya लिखते है कि- नीमकाथाना की जानकारी के लिए बेहतरीन सुविधा बहुत ही सराहनीय कार्य।
राकेश जी अपना बहुमूल्य फीडबैक देने के लिए धन्यवाद, आपका सहयोग बना रहे।
5. Pradeep Jakhar लिखते है कि Neem ka thana ki news mil rahi hai, or kya chahiye.
प्रदीप जी बिलकुल नीमकाथाना की हर ख़बर हम आप तक निःशुल्क पहुँचातें हैं, ख़बर ही नहीं डिजिटल नीमकाथाना एप पर आपको और भी बहुत सारी जानकारी मिलती है।
6. P.k Verma लिखते है कि Really good information about Neemkathana .
वर्मा जी धन्यवाद, आपका सहयोग बना रहे।
हमें और भी काफी लोगो के सुझाव मिले है, वे सभी विचारणीय है। आपकी राय और सुझाव सदा आमंत्रित है।
विनम्र निवेदन- डिजिटल नीमकाथाना एप को अपने सभी फ्रेंड्स के साथ जरूर शेयर करें ताकि उनको भी नीमकाथाना की सम्पूर्ण जानकारी स्मार्ट फोन पर आसानी से मिल सके।