नीमकाथाना@इलाके में कोतवाली पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो बाइक चोरों को गिरफ्तार किया। जिनसे बाइक सहित 30 हजार रुपये बरामद किए। कोतवाली थाना अधिकारी करण सिंह खंगारोत ने जानकारी देते हुए बताया कि परिवादी गांवड़ी निवासी पूरणमल ने कोतवाली थाने में उपस्थित होकर मामला दर्ज करवाया कि खेतड़ी मोड़ स्थित सब्जी मंडी के पास वह अपनी बाइक खड़ी कर की जिसमे जरूर कागजात एवं बैग 50 हजार रुपये थे।
बाइक को अज्ञात व्यक्तियों द्वारा उठाकर ले गए। मुखबिर की सूचना पर मिली की लोकेंद्र उर्फ बल्लू बलमदासपूरा एव जितेंद्र उर्फ जीतू छावनी सन्धिगत अवस्था मे घूम रहे है। जिसपर दोनो को दस्तयाब किया गया। पूछताछ में दोनो ने वारदात कबूली। दोनो आरोपीयो को न्यायालय में पेश किया गया जहा एक दिन के पिसी रिमांड पर भेजा गया।कोतवाली पुलिस ने दो बाइक चोरों को किया गिरफ्तार, न्यायालय में किया पेश
June 24, 2020