नीमकाथाना@पीईईओ परिक्षेत्र कोटङा की राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रतिभावान विधार्थी सूरज चौधरी पुत्र मुकेश चौधरी का चयन एन एम एम एस परीक्षा में हुआ है।
जिसमें सूरज को एक हजार प्रति माह की दर से चार वर्ष तक कुल 48 हजार रुपये की छात्रवृत्ति मिलेगी। अशोक मिठारवाल ने बताया कि पीईईओ क्षेत्र कोटङा के कुल तीन विधार्थियों का चयन होने पर छात्रों, अभिभावकों ओर स्टाफ साथियों को बधाई दी।एन एम एम एस प्रभारी प्रशांत यादव, प्रवीण मिठारवाल ने छात्र का उत्साह वर्धन किया। इस अवसर पर सरपंच प्रतिनिधि दिनेश जाखड़ ने अभिभावकों से बच्चों के एडमिशन सरकारी विधालय मे करवाने के लिए आह्वान किया।कोटड़ा के सूरज चौधरी को मिलेगी 48 हजार रूपए छात्रवृत्ति
يونيو 03, 2020