गुहाला, डेहरा जोहड़ी व मावंडा में 12 कोरोना पॉजिटिव आने से प्रशासन अलर्ट, इधर गुहाला में 17 दिन से चल रहे धरने को उठवाया

Jkpublisher
नीमकाथाना@ब्लॉक में एक साथ 12 कोरोना पॉजिटिव आने से हड़कंप मच गया। वहीं स्वास्थ्य विभाग व प्रशासन अलर्ट हो गया। मौके पर पहुंचकर सैनिटाइजिंग एवं सैंपलिंग का कार्य शुरू कराया। वहीं पॉजिटिव मरीजों को सीकर सांवली भेजा गया। वही गुहाला के बाजार भी पूर्ण तरीके से बंद रहे। बीसीएमएचओ मुकेश डिग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि नीमकाथाना ब्लॉक में आज 12 पॉजिटिव मरीज सामने  आये है।
उन्होंने कहा कि जो लोग पॉजिटिव लोगो के सम्पर्क में आये है उनको आगे आकर जांच करवानी चाहिए जिससे वह खुद परिवार एव मोहल्ले के लोग भी सुरक्षित रहे। नीमकाथाना ब्लॉक में डेहरा जोहड़ी, गुहाला में अब तक सबसे अधिक 29 पॉजिटिव पाए जा चुके है। वही प्रशासन की ओर से चौकी के बाहर चल रहा रामजीलाल सैनी हत्याकांड में 17 दिन से चल रहे धरने को भी उठवा दिया।
इधर धरना कमेटी ने मुख्यमंत्री सहित पुलिस के उच्य अधिकारियों को मामले में अवगत करवाकर ज्ञापन सौंपा। इस दौरान उपखंड अधिकारी साधूराम जाट, तहसीलदार ब्रजेश अग्रवाल, बीडीओ राजूराम सैनी, डिप्टी सांवर मल नागौरा व सदर थानाधिकारी लालसिंह यादव सहित अनेक लोग मौजूद रहे।


Neemkathana News

नीमकाथाना न्यूज़.इन

नीमकाथाना का पहला विश्वसनीय डिजिटल न्यूज़ प्लेटफॉर्म..नीमकाथाना, खेतड़ी, पाटन, उदयपुरवाटी, श्रीमाधोपुर की ख़बरों के लिए बनें रहे हमारे साथ...
<

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !