नीमकाथाना@पाटन पुलिस को राजू रेला हत्याकांड में एक ओर बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने एक साल से फरार 1000 इनामी अभियुक्त सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस महानिरीक्षक एस सेंगाथिर व पुलिस अधीक्षक डॉक्टर गगनदीप सिंगला के आदेशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रतन लाल भार्गव व वर्ताधिकारी सांवरमल नागोरा के निकटतम सुपरविजन में टीम का गठन किया गया।
जिसमें थानाधिकारी नरेंद्र बढ़ाना के नेतृत्व में हरिराम, शंकरलाल, संदीप, सुरेंद्र, रणवीर सिंह की टीम गठित कर तलाशी के लिए भेजा गया। टीम ने लगातार अभियुक्तों का पीछा किया। इस दौरान अभियुक्त अशोक व मूलचंद हरियाणा गुजरात दिल्ली में रहकर अपने ठिकाने बदलते रहे हैं। टीम द्वारा आसूचना संकलन कर अभियुक्त अशोक पुत्र रोहिताश निवासी दलपतपुरा एवं प्रकरण में सह अभियुक्त मूलचंद पुत्र रामोतार गुर्जर रेया का बास को राजस्थान हरियाणा बॉर्डर स्थित पहाड़ियों से करीब 2 किलोमीटर पीछा कर गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपियों से पूछताछ जारी है। थानाधिकारी नरेंद्र सिंह बढ़ाना ने बताया है कि उक्त प्रकरण में 10 मुलजिम बजरंग, रमेश, रवि, रविंद्र स्वामी वीरेंद्र उर्फ भीवा, दिनेश गुर्जर, नरेश उर्फ आलू, महिंद्र बोपिया, महेंद्र गुर्जर तहसील की ढाणी राजेश गुर्जर, राकेश बोपिया को पूर्व में ही गिरफ्तार कर लिया था।पाटन पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर राजू रेला हत्या के मामले में ईनामी बदमाश सहित दो को किया गिरफ्तार
June 22, 2020