नीमकाथाना/पाटन@ड्यूटी पर जा रहे सेना के जवान की मोटरसाइकिल को ट्रोले ने रायपुर मोड़ पर टक्कर मार दी जिससे सेना के जवान की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। खंडेला तहसील की ढाणी गुमान सिंह तन कोटडी के ख्यालीराम 30 पुत्र लच्छू उर्फ लक्ष्मण गुर्जर आर्मी में सेवारत है तथा वर्तमान में उनकी ड्यूटी बरेली यूपी में लगी हुई है।
ख्यालीराम छुट्टी काट कर वापस ड्यूटी जा रहे थे परंतु संसाधन नहीं चलने के कारण उन्होंने अपने साले के लड़के को साथ लेकर बाइक से कोटपूतली जा रहे थे, जहां से ख्यालीराम कोटपूतली से बरेली के लिए बस मैं जाने का था और उनका साले का लड़का विकास गुर्जर वापस मोटरसाइकिल लेकर आने का प्रोग्राम बनाया था। परंतु होनी को कोई नहीं टाल सकता, रायपुर मोड़ के पास रात 11:00 बजे एक ट्रोले ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी जिससे सैनिक ख्यालीराम की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना की जानकारी जब पाटन पुलिस को मिली, तो पाटन पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर फौजी के शव को राजकीय रेफरल चिकित्सालय पाटन के मुर्दाघर में रखवाया। हेड कांस्टेबल हरिराम लोमोड ने बताया कि घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को दी गई तथा परिजन आने के बाद रविवार को मृतक के शव का पोस्टमार्टम कर शव उनको सुपुर्द किया गया। वहीं इस घटना के बाद सैनिक ख्यालीराम के परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट कर गिर पड़ा है।ड्यूटी पर जा रहे सैनिक की ट्रोले की टक्कर से हुई मौत, परिवार पर दुखों का पहाड़ टूटा
June 28, 2020