नीमकाथाना@हसामपुर की पहाड़ी में आए पैंथर ने हसामपुर निवासी जीतू सिंह तंवर पर हमला कर दिया जिससे जीतू सिंह घायल हो गया। हालांकि पैंथर ने जीतू सिंह पर हमला किया तो एक बार तो वह डर गया परंतु उसने भी पैंथर के साथ मुकाबला किया जिससे घबराकर पैंथर वापस पहाड़ की तरफ भाग गया। परिजनों को जब इस बारे में पता चला तो घायल जीतू सिंह को हॉस्पिटल लेकर पहुंचे जहां घायल जीतू सिंह को कोटपूतली के लिए रेफर कर दिया गया।
ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग के अधिकारियों को दी तो क्षेत्रीय वन अधिकारी नरेंद्र कुमार सैनी ने अपनी टीम को हसामपुर के लिए रवाना किया। इस बारे में वन अधिकारी नरेंद्र कुमार सैनी ने बताया कि ये वन्य के हिंसक जीव हैं और विचरण करते करते कभी-कभार गांव की तरफ भी आ जाते हैं ऐसे में इन हिंसक जीवो के सामने किसी व्यक्ति को नहीं आना चाहिए। माता मंदिर के महंत केशव भारद्वाज ने बताया कि जब मैं मनषा माता मंदिर में जा रहा था तब पहाड़ी की चोटी पर मुझे भी पैंथर दिखाई दिया था जिसको देखकर मैं वापस ही अपने घर आ गया। मुझे यह नहीं पता था कि यह पहाड़ी से उतर कर नीचे आ जाएगा और युवक पर हमला कर देगा। पूर्व में भी यही पैंथर हसामपुर गांव के पास आ चुका था ग्रामीणों के होहल्ले के बाद यह वापस पहाड़ में भग गया था।हसामपुर की पहाड़ियों में आए पैंथर ने युवक पर किया हमला, कोटपुतली रेफर
يونيو 06, 2020