नीमकाथाना@मीणा की नांगल माइनिंग जॉन से पुलिस एवं खान विभाग की संयुक्त कार्रवाई पर बिना रवाना के पत्थर ले जाते हुए एक डंफर को जप्त किया तथा दुसरा डंफर हसामपुर में जप्त किया गया। माइनिंग फोरमैन चेतराम मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि गुरुवार को पाटन पुलिस ने बिना रवन्ना के पत्थर ले जाते हुए मीणा की नांगल से एक डंफर को जप्त किया तथा आज शुक्रवार को माइनिंग नाके हसामपुर मे उपस्थित माइनिंग नाका इंचार्ज राजेन्द्र शर्मा ने रेला माइनिंग जोन से बिना रवन्ना के पत्थर ले जाते हुए डंपर को जप्त किया गया । दोनों डंफरो को पाटन थाने में खड़ा करवाया गया जिसकी जप्ती माइनिंग फोरमैन चेतराम मीणा द्वारा दर्ज करवाई गई है। वही डाबला माइनिंग जॉन से बिना रवन्ना ले जाते हुए एक ट्रैक्टर को जप्त किया है जिसको डाबला चौकी पर खड़ा करवाया गया है। अभी तक वाहनों के मालिक नहीं आए हैं उनके आने के बाद पेलेंटी की रसीद काटकर रेवन्यू को राजकोष में जमा करवा दिया जाएगा।
पुलिस व खान विभाग की संयुक्त कार्रवाई में बिना रवन्ना के दो डंपर एक ट्रैक्टर जप्त
يونيو 12, 2020