नीमकाथाना@निकटवर्ती दरीबा के पास आधारशिला बालाजी, बालेश्वर धाम के पास सेक्टर 10 तथा झूठा भैरव मंदिर के पास वन विभाग की तरफ से वाटर पॉइंट बनाए गए हैं जिसमें वन्यजीवों की जनगणना शुरू है इस कार्य के लिए सहायक वनपाल महावीर प्रसाद, जय राम आधारशिला वाटर पॉइंट पर उपस्थित मिले ।
सेक्टर 10 में मनोहर गुर्जर तथा नवीन गंगावत वनरक्षक उपस्थित वाटर पॉइंट रामकुमार सहायक वनपाल तथा करतार सिंह उपस्थित थे उन्होंने बताया कि आज सुबह 8:00 बजे से जनगणना शुरू की गई जो सुबह 8:00 बजे तक जारी रहेगी। इस दौरान मरू बिल्ली नेवला नीलगाय व व अनेक वन्यजीव देखने को मिले इस कार्य हेतु मेरे साथ जीव विज्ञान विभाग के शोधकर्ता राकेश सोनी भी उपस्थित थे।वन्य जीवों की मतगणना शुरू, विभिन्न प्वाइंटों के जरिए की जा रही है मतगणना
يونيو 05, 2020