भूदोली@ ग्राम पंचायत भूदोली में ग्रामीणों ने स्थगन आदेश के बाद भी निर्माण कार्य को बन्द करवाने को लेकर सदर थानाधिकारी को शिकायत भेजी है। जिसमें अवगत करवाया है कि न्यायालय में सिविल वाद एवं प्रार्थना पत्र अस्थाई निषेधाज्ञा का रामनारायण आदि बनाम ग्राम पंचायत आदि विचाराधीन है प्रार्थी रामबक्श की ओर से ही न्यायालय में मुकदमा कर स्थगन प्राप्त किया है। और रामबक्श ही लाॅकडाउन में न्यायालय में कार्य नहीं होने से मौके पर निर्माण कर रखा है। जो स्थगन के रहते निर्माण करने का कोई अधिकारनहीं है। स्थगन आदेश 27.7.2010 से आज तक प्रभावी है। रामबक्श को विवादित भूमि पर निर्माण करने का कोई अधिकार नहीं है। जिसे शीध्र रोका जावे एवं न्यायालय के आदेशों की पालना करावी जावें। शिकायत में मांग की है कि विवादित भूमि के सम्बन्ध में हो रहे निर्माण को रोका जावें एवं आगे निर्माण करने वाले को पाबन्द किया जावे। जिसपर सदर पुलिस ने मौके पर जाकर निर्माणकर्ता को पाबन्द करके निर्माण कार्य को रुकवा दिया गया।
स्थगन आदेश की भूमि पर किया निर्माण, ग्रामीणों ने शिकायत की, पुलिस ने रुकवाया
June 11, 2020