नीमकाथाना/पाटन@ राजकीय महाविद्यालय पाटन के सभी नियमित विद्यार्थियों को बीए पार्ट प्रथम से बीए पार्ट द्वितीय में नियमानुसार प्रमोट कर विभाग कालेज शिक्षा राजस्थान की साइट पर ऑनलाइन कर दिया गया है। प्राचार्य डॉ सुरेन्द्र सिंह यादव ने बताया है कि प्रमोट उसी विद्यार्थी को किया गया है जिन्होंने शेखावाटी विश्वविद्यालय की मुख्य परीक्षा 2020 के लिए आवेदन किया था। पाटन में महाविद्यालय इसी सत्र से शुरू की गई थी जिसमें प्रथम वर्ष के लिए 278 विद्यार्थियों का चयन हुआ था। कोरोना को देखते हुए उच्च शिक्षा मंत्री ने प्रमोट करने के आदेश जारी कर दिए। सभी विद्यार्थियों द्वारा ऑनलाइन कर ईमित्र पोस्टिंग कर दी गई है विद्यार्थियों के बीए प्रथम वर्ष के आवेदन पत्र में जो मोबाइल नंबर दिए उन पर मैसेज भेज दिया गए हैं विद्यार्थी अपने नजदीकी मित्र कियोस्क को मोबाइल में मेसेज दिखाकर अपनी निर्धारित फिस जमा करवा दें। फीस जमा करवाने की अंतिम तिथि 30 जून 2020 है। फीस जमा करवाने, मैसेज नहीं मिलने या किसी प्रकार की समस्या को लेकर महाविद्यालय में संपर्क करें।
इसी सत्र शुरू हुई पाटन कॉलेज में 278 विद्यार्थी हुए द्वितीय वर्ष में प्रमोट
June 22, 2020