विश्व पर्यावरण दिवस पर विधायक मोदी ने वृक्षारोपण किया

Jkpublisher
नीमकाथाना@पर्यावरण दिवस पर विधायक सुरेश मोदी ने वन विभाग कार्यालय, स्काउट कार्यालय में पौधारोपण किया। मेघवंश जागृति संस्थान की तरफ से 111 पक्षियों के परिण्डे लगाने की शुरूआत वन विभाग कार्यालय और पशु चिकित्सालय से की। पानी पीने के लिए बनी खेलियों को साफ करवाकर ताजा पानी डलवाया।
इसका मुख्य उदेश्य पर्यावरण के प्रति जागरूकता लाते हुए राजनीतिक चेतना जागृत करना और आम जनता को प्रेरित करना है।
वहीं राजकीय सीताराम मोदी संस्कृत महा विद्यालय में भी पर्यावरण दिवस  मनाया गया। परिसर में वृक्षारोपण कर नगर पालिका कर्मियों का सम्मान किया गया।
इस मौके पर उपखण्ड अधिकारी साधुराम जाट, तहसीलदार बृजेश गुप्ता, वन विभाग रेन्जर श्रवण बाजिया, डाॅ रणजीत महरानिया, डाॅ विनोद त्यागी, राजेन्द्र महरानिया, प्राचार्य महेश कल्याण, नेमीचंद वर्मा, किशोर सिंघल, बजरंग मीणा, हजारी लाल, सोमदत्त शर्मा, सुनील यादव मुकेश सैनी, एनएसयूआई अध्यक्ष रोहित जाखड़, सचिव छैल बिहारी जाखड़, उप सचिव दिलीप कुमार तिवाडी, जगदीश प्रसाद शर्मा सिंबू दयाल सैनी शंकर लाल वर्मा अजय भारद्वाज आदि लोग मौजूद रहे।


Neemkathana News

नीमकाथाना न्यूज़.इन

नीमकाथाना का पहला विश्वसनीय डिजिटल न्यूज़ प्लेटफॉर्म..नीमकाथाना, खेतड़ी, पाटन, उदयपुरवाटी, श्रीमाधोपुर की ख़बरों के लिए बनें रहे हमारे साथ...
<

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !