ज़िंदगी का सफर और उसके वैकल्पिक रास्ते

सोचिए किसी भी इंसान की क्या मनोदशा होती होगी, जब वह जीने के बजाय मरना पसंद करता है। विषम से विषम परिस्थिति में जीना बेहद मुश्किल होता है, लेकिन स्वयं को मारना उससे भी कठिन। ज़िंदगी के सफर को जारी रखने के कई रास्ते होते हैं, जब सारे रास्ते बंद हो जाते हैं तब भी कोई एक रास्ता जरूर खुला होता है। लेकिन उस रास्ते पर चलने के संघर्ष का बोझ हम झेल नही पाते हैं, और खुद को ही खत्म कर लेने के विकल्प का चयन कर लेते हैं।

Sad Zindagi Status in Hindi Best Lines With Images for Life

ऐसा कभी नहीं होता की थोड़ी सी समस्या या थोड़े से तनाव के कारण ही कोई व्यक्ति आत्महत्या कर लेता है। अवसाद, तनाव, असफलता और बदनामी का डर जब अपनी सभी सीमाएं पार कर लेता है, तब कोई भी व्यक्ति ऐसे फैसले लेने पर विवश हो जाता है। हालांकि कम उम्र के बच्चों की मानसिक अवस्था आज के परिवेश मे उतनी दृढ़ नहीं हैं, लेकिन जब किसी आई.ए.एस ऑफिसर से लेकर सुशांत जैसे परिपक्व अभिनेता भी इस रास्ते का चयन कर रहे हों ..तब सोचने वाली बात यह है की सारी कायरता या समूची असफलता क्या सिर्फ उनकी ही है? क्या इन आत्महत्याओं के दोषी उनके परिजन, मित्रगण, सहकर्मी और उस समाज व परिवेश के लोग नहीं हैं।

आज से 10-15 साल पीछे जाइए, आज की अपेक्षा आत्महत्या के मामले बेहद कम थे या न के बराबर थे। कारण एकमात्र था लोगो में आपसी जुड़ाव की भावना आज की तुलना में कहीं ज्यादा थी। लोग एक दूसरे की कद्र करते थे, फिक्र करते थे, प्रेम करते थे। ऐसा नही है कि आज के समय में कद्र, फिक्र या प्रेम की भूमिका बिलकुल नगण्य सी हो गयी है..लेकिन किसी भी रिश्तों मे आज औपचारिकता की झलक साफ-साफ नजर आती है। लोग पास होकर भी दूर प्रतीत होते हैं।

डिजिटलिकरण के इस दौर ने हमें पास लाने का काम कम और दूर करने का काम ज्यादा किया है | लोग अपने आस-पास उपस्थित लोगो के बजाए इंटरनेट से सलाह मशविरा ले रहे हैं। इंटरनेट के दुनियाँ की इस अंधी दौर ने लोगों को लोगों से अलग कर दिया है। आभासी दुनिया वास्तविक दुनिया पर हावी सी नजर आती है, जिस कारण लोगों की मानसिक अवस्था भी प्राकृतिक न होकर कृत्रिम जैसा व्यवहार करती है। हम इंसान से धीरे धीरे एक ऐसी मशीन बनते जा रहे है, जो सिस्टम कभी भी करप्ट हो सकता है।

तनाव या अवसाद जैसी इस स्थिति से उबरने के लिए एकमात्र विकल्प है, अपने परिचितजनों से सार्थक व सकारात्मक वार्तालाप की शुरुआत। एक दूसरे की समस्याओं का मिलकर निदान करना, व सामने वाले की मनोस्थिति का अंदाज़ा लगाकर उसके अन्तर्मन में पनप रहे द्वंद को पहचान एक सकारात्मक प्रयास की शुरुआत करना ही ऐसी स्थितियों से उबरने का एक बेहतर मार्ग है।

हालांकि जितना मैं खुद को जानता हूँ, मैं मुश्किल से मुश्किल समय में लोगों के लिए उपस्थित रहा हूँ। कभी जताने की चेष्टा नही की है, लेकिन अब एक अजीब सा डर लग रहा है। खोने का डर, लेकिन पता नही किसके खोने का? बस कल से ही भीतर एक उथल पुथल सी हो रही है। बात बेशक बनावटी या औपचारिक लगे, लेकिन मैं अपने सभी जानने वालों के लिए सदेव उपस्थित हूँ। आपको भी केवल यही करना हैं, बस उपस्थित रहना है।


लेखक- राजेश कुमार मंगावा
                  नीमकाथाना

आप भी अपनी कृति नीमकाथाना न्यूज़.इन के सम्पादकीय सेक्शन में लिखना चाहते हैं तो अभी व्हाट्सअप करें- +91-9079171692 या मेल करें sachinkharwas@gmail.com


Note- यह सर्वाधिकार सुरक्षित (कॉपीराइट) पाठ्य सामग्री है। बिना लिखित आज्ञा के इसकी हूबहू नक़ल करने पर कॉपीराइट एक्ट के तहत कानूनी कार्यवाही हो सकती है।


Neemkathana News

नीमकाथाना न्यूज़.इन

नीमकाथाना का पहला विश्वसनीय डिजिटल न्यूज़ प्लेटफॉर्म..नीमकाथाना, खेतड़ी, पाटन, उदयपुरवाटी, श्रीमाधोपुर की ख़बरों के लिए बनें रहे हमारे साथ...
<

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !