नीमकाथाना@कोरोना महामारी के अंतर्गत अपनी प्राथमिक सेवाएं दे रहे कोरोना योद्धाओ का सम्मान किया गया। नीमकाथाना के सचिव प्रदेश किराणा कमेटी राजस्थान गरिधारी लाल पंसारी व सामाजिक कार्यकर्ताओं पवन टेलर, ऋषिराज शर्मा, घनशयाम जांगिड़, सुनिल जांगिड़, सुमेर सिंह गुढा द्वारा नीमकाथाना कोतवाली में सभी पुलिस कर्मियों का सम्मान किया गया।
इस दौरान एडिशनल एसपी दिनेश अग्रवाल, डीएसपी सांवरमल नागौरा, थानाधिकारी करण सिंह खंगारोत व एसआई सुभाष राहड़ सहित समस्त स्टाफ का साफा पहनाकर सम्मान किया गया। वहीं सभी को ड्राई फूर्ट्स व रुमाल आदि सामग्री भेंट की।कोरोना से जंग लड़ रहे पुलिस अधिकारियों सहित पुलिसकर्मियों का सम्मान किया
June 11, 20200 minute read