नीमकाथाना@खादरा में शहीद नागरमल सैनी स्मारक पर ग्रामीणों द्वारा मातृभूमि की रक्षा करते हुए गलवान घाटी में शहीद हुए मां भारती के लाड़लो को श्रद्धांजलि दी गई। ग्रामीणों ने शहीदों के नाम के गगनभेदी देशभक्ति जयकारों से गांव को गुंजायमान किया। वक्ताओं ने कहा कि समय-समय शहीदों को याद करते रहना चाहिए। शहीदों की शहादत को कभी भी भुलाया नही जा सकता।
सामाजिक कार्यकर्ता राकेश सैनी ने बताया कि श्रद्धांजलि कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों ने गलवान घाटी के शहीदों को दो मिनट का मौन धारण करते हुए उन्हें याद कर कैंडल जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर ग्राम पंचायत खादरा के उपसरपंच नन्दाराम सैनी, किशनलाल सैनी, जगदीशप्रसाद, सुखदेव, रणजीत सैनी, सोशल मीडिया प्रभारी दिलीप सैनी, सलीम ठेकेदार, दिनेश, सुरेश, मनोज सैनी, मालसिंह तंवर, प्रदीप तंवर सहित ग्रामीनप्रबुद्धजन मौजूद रहे।खादरा में शहीद नागरमल सैनी स्मारक पर गलवान घाटी के शहीदों को दी श्रद्धांजलि
June 24, 2020