नीमकाथाना@शहर में शाम 6 बजे के लगभग लाखों की संख्या में टिड्डीयों दल का पहुंचा। वार्ड नंबर 07 में एक समारोह में टेंट लगा हुआ था जिसपर टिड्डियों ने हमला बोल दिया।
जहां लोगों ने आधे घंटे से थालियां बजाकर भगाया। वहीं शहर में आसमान में चारों तरफ टिड्डी ही टिड्डी नजर आ रही थी। वहीं आसपास गांव ढाणियों के किसानों ने अपनी फसलों को बचाने के लिए थाली, परात, पीपे बजाकर भगाने में सफल रहे। शहर के लोगों ने पटाखे फोड़कर टिड्डी दल को भगाया। बाद में टिड्डियों का दल भूदोली की तरफ निकल गया।